
फॉर्म भरते ही छात्रवृत्ति मिलने से विद्यार्थीयो में हर्ष
सुशासन तिहार का आनंद पूरे छत्तीसगढ़ में,महतारी बंधन योजनाओं से माता बहने लाभान्वित
भाजपा युवा नेता एवं हिन्द सेना समाजसेवी संगठन युवा ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ तेजी से आगे बढ़ रहा है,विकास के आयाम गढ़ रहे है,युवा,छात्र,माता,बहनें,किसान,मजदूर,दलित,आदिवासी,पिछड़े वर्ग सभी तबके खुशहाल हो रहे हैं। फार्म भरते ही छात्रवृत्ति मिलने से विद्यार्थी में खुशी की लहर है,छात्र एवं युवा अब मुख्य धारा से जुड़कर लाभांवित होंगे,यही तो असली सुशासन है।
भाजपा युवा नेता दक्ष वैद्य ने प्रेस व्यक्तव्य में कहा कि भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ को विकास पथ पर सरपट दौड़ा रही है,हमारे संवेदनशील और सहृदय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्रीद्वय अरुण साव एवं विजय शर्मा तथा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव के कुशल नेतृत्व में हमारा छत्तीसगढ़ अब सिर्फ धान का कटोरा ही नहीं रह गया है,बल्कि खुशहाली और समृद्धि का सागर भी बन गया है। जमीन से जुड़े हमारे मुख्यमंत्री,उप मुख्यमंत्रियों और सभी मंत्रियों ने शार्ट पीरियड में ही शानदार परफॉरमेंस दिखा कर साबित कर दिया है कि इरादे नेक हों तो कोई काम मुश्किल नहीं होता। महतारी वंदन योजना से हमारी माता बहनों के चेहरों पर मुस्कान बिखरने लगी है,सुशासन तिहार का आनंद पूरे छत्तीसगढ़ में बिखर रहा है,तेंदूपत्ता संग्रहण दर में सम्मानजनक वृद्धि से जंगल क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासियों और वनपुत्रों में अपने सुनहरे भविष्य की उम्मीद जाग उठी है, 31 सौ रुपए क्विंटल की दर से हर किसान का धान खरीदे जाने से किसान खुशहाल हो रहे हैं,नक्सल हिंसा में 80 फीसदी कमी आ जाने से प्रभावित इलाकों के ग्रामीण और आदिवासी खुश हैं। बस्तर की वादियों में नक्सलियों द्वारा फैलाए गए रक्त गंध को नियद नेल्ला नार योजना ने दूर कर वहां तरक्की की खुशबू बिखेर दी है।भाजपा युवा नेता दक्ष वैद्य ने कहा कि उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा जो कि गृहमंत्री भी हैं वे आधी रात को उस झीरम घाटी से गुजर निकल आते हैं,जहां कभी नक्सलियों का बोलबाला था और जहां कभी नक्सलियों ने दो दर्जन से भी ज्यादा कांग्रेस नेताओं और सुरक्षा जवानों की हत्या कर दी थी। बस्तर में यह बदलाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी,केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी,मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी,उप मुख्यमंत्रीद्वय अरुण साय एवं गृहमंत्री विजय शर्मा जी की दृढ़ इच्छाशक्ति और हमारे सुरक्षा बलों की जांबाजी के दम पर ही आ पाया है।भाजपा युवा नेता दक्ष वैद्य ने पूरे विश्वास के साथ कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के संकल्प के अनुरूप छत्तीसगढ़ 31 मार्च 2026 तक पूरी तरह नक्सल मुक्त हो जाएगा।
राज्य की पीडीएस सर्वश्रेष्ठ
भाजपा युवा नेता दक्ष वैद्य ने राज्य की सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सर्वश्रेष्ठ बताते हुए कहा कि हमारे दयालदास जी बघेल के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बनने के बाद से राज्य की शासकीय उचित मूल्य दुकानों में ई पास सिस्टम लागू किया गया है, इलेक्ट्रॉनिक तराजू से तौलकर उपभोक्ताओं को राशन दिए जाने से व्यवस्था में पारदर्शिता आई है,लोगों को उनके हिस्से का पूरा अनाज मिल रहा है,राशन की कालाबाजारी थम गई है। दक्ष वैद्य ने कहा कि ये सारी विकासशील कार्य बताते हैं कि छत्तीसगढ़ में असली सुशासन अब आया है।